सीतामढ़ी;बैरगनिया सेराज आमिर ने रक्तदान कर नजीर मंसूरी को जीवन दान दिया
बिहार सीतामढ़ी/बैरगनिया/समाचार
कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता
बिहार सीतामढ़ी :बैरगनिया(ए.स.)।फ्रेंड्स ऑफ बैरगनिया के प्रवक्ता सेराज आमिर ने डॉक्टर विशम्भर कुमार के निजी क्लीनिक में इलाजरत चकवा पुर्नवास निवासी नजीर मंसूरी को अपना एक यूनिट रक्तदान कर उनके जीवन की रक्षा करने की कोशिश की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गुफरान असद ने कहा कि संस्था हर पल ऐसे मरीजों के सेवा के लिए तैयार रहती है जिसके परिवार आर्थिक रूप से असमर्थ हैं। रक्तदान महादान है समाज के सभी लोगों को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि समय पर एक व्यक्ति और उसके परिवार को बचाया जा सके। मौके पर राहुल खान,राजू कुमार,धीरज कुमार, अशरफ खान और असगर खान आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े ;-

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद