Tata Harrier एसयूवी से उठा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च
| Tata Harrier |
नई दिल्ली:टाटा मोटर ने अपनी नई एसयूवी Tata Harrier से पूरी तरह से पर्दा हटा दिया है। सोमवार को टाटा मोटर्सने पहली हैरियर का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया। यह एसयूवी लैंड रोवर के प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। माना जा रहा है कि डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में हैरियर SUV टाटा के लिए एक नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये रहने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इसका मुकाबला जीप कंपस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 जैसी गाड़ियों से रहेगा।
हैरियर पांच सीटर एसयूवी है। इसमें Kryotec 2.0 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन भविष्य के BSVI उत्सर्जन मानक (इमिशन स्टैंडर्ड) को पूरा करेगा। कंपनी का दावा है कि यह नया 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है। यह इंजन 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद