सीतामढ़ी :खनुआ घाट में टवेरा-टेम्पो की टक्कर में तीन महिलाएं जख्मी, रेफर
बिहार /सीतामढ़ी /समाचार
कैमरामैन/पवन/साह/रिपोर्टर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी:रून्नीसैदपुर मुजफ्फरपुर हाईवे 77 पर खनुआ घाट के पास मुजफ्फरपुर की ओर से तेजी से आती हुयी टवेरा कार ने टेम्पो में टक्कर मर दी इस टक्कर से टेम्पो में सवार तीन महिलाएं जख्मी हो गई।
ये भी पढ़े ;-बिहार वासियों के खुशबरी अब बिहार से सीधी उडान गुजरात के लिए
जख्मी महिला समौल शाहपुर गांव निवासी किशुन मांझी की पत्नी ज्ञानी देवी, शंभू मांझी की पत्नी चुनचुन देवी व सुरेश मांझी की पत्नी चंदा देवी बतायी जा रही है | जख्न्मी महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है । ओपी प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा के अनुसार खनुआ घाट पुल के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से
ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी : मेजरगंज दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
सीतामढ़ी जा रही एक टवेरा कार विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टेम्पो के सड़क पर ही पलट जाने से उसमें सवार तीनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो और दुर्घटनाग्रस्त टवेरा कार बर बीआर 06पीसी-6987 को अपने कब्जे में कर लिया है |
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद