सीतामढ़ी :2019 राम कुमार शर्मा सीतामढ़ी से ही चुनाव लड़ेगे
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
सीतामढ़ी : वर्तमान सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि मैं सीतामढ़ी का बेटा हूं और अंतिम सांस तक सीतामढ़ी की जनता और मां जानकी का सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा। 2019 का लोकसभा चुनाव सीतामढ़ी से ही लड़ूंगा। सांसद बनने के बाद लगातार सीतामढ़ी की सेवा करता रहा हूं।
सीतामढ़ी को रामायण सर्किट में जोड़ा
कहा कि जो लोग अपने क्षेत्र में काम नहीं करते वे ही क्षेत्र बदलते हैं। अपने कार्यकाल के दौरान अब तक सीतामढ़ी के विकास के लिए मैंने कई महत्वपूर्ण कार्यों को कराया है। मां जानकी की प्रकाट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम, जानकी स्थान, हलेश्वरस्थान व पंथ पाकड़ को रामायण सर्किट में शामिल करा कर करीब 153 करोड़ का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति दिलाई है।
लखनदेई नदी के जीर्णोद्धार
शीघ्र ही कार्य मूल रूप लेना शुरू हो जाएगा। वर्षों से सूखे की मार झेल रही लखनदेई नदी के जीर्णोद्धार का कार्य तथा मनुषमारा नदी के पानी निस्तारण कार्य प्रारंभ कराया। वहीं, रातो नदी पर बांध निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।
जिले में 2 नये NH 527और 122 की स्वीकृति
जिले की सड़क व्यवस्था को सुगम करने के लिए दो एनएच 527 एवं 122 ए की स्वीकृति दिलाई। इसका नवंबर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कार्य का शुभारंभ करेंगे। एनएच 104 का निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित कराया है। संसदीय क्षेत्र में करीब 175 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कार्य प्रारंभ कराया। जिले को नक्सल प्रभावित जिला से हटाकर
आकांक्षी जिला में चयन कराया।
13 हेल्थ वेलनेस सेंटर
इससे जिले के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 13 हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्वीकृति दिलाई है।इसमें भुतही व सहियारा का उदघाटन हो चुका है। कहा कि सीतामढ़ी से पाटलीपुत्र इंटरसिटी व नई दिल्ली तक कई ट्रेनों की सुविधा दिलाने का प्रयास जारी है। यह जल्द दिखाई पड़ेगा।
नया केंद्रीय विद्यालय
जिले में एक नया केंद्रीय विद्यालय व एक मेडिकल कालेज की स्वीकृति मिल चुकी है। जमीन मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मैंने सीतामढ़ी की जनता की सेवा किया है और पुन: 2019 में सेवा का मौका चाहता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद