Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    तिनसुकिया :उल्फा आतंकवादियों द्वारा 5 लोगों की हत्या के विरोध में आज असम बंद


    असम/तिनसुकिया /समाचार 
    असम: उल्फा आतंकवादियों द्वारा 5 लोगों की हत्या के विरोध में आज असम में बंगाली युवा छात्र संघ ने आज 12 बजे बंद का एलान किया है ।इस विरिध प्रदर्शन में  महिलाओं ने भी ढोल-तिनसुकिया राजमार्ग को  टायर जला कर रास्ते को बंद किया । 
    आपको बता दे की असम के तुनसुकिया में संदिग्ध उग्रवादी हमले  में 5 लोगों की मौत हो गई है. ULFA उग्रवादियों ने इन्हें अगवा करके गोली मारी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.
    गुरुवार शाम को करीब पौने आठ बजे हुए हमले में उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
    एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असम पुलिस के एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने कहा है कि हमले के पीछे उल्फा (आई) के उग्रवादियों का हाथ है.
    इससे पहले, असम के गुवाहाटी में 13 अक्टूबर को भी एक धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका शुक्लेश्वर घाट के पान बाजार पास हुआ था|

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728