Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    रुन्नी सैदपुर कानू हलवाई समाज की एक विशेष बैठक


    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    स्थानीय रिपोटर पवन साह 
    सीतामढ़ी :1,11,2018 दिन ब्रिस्पतिवार को रुन्नी सैदपुर में विजय सिंधिया जी के कार्यालय पर रुन्नी सैदपुर कानू हलवाई समाज की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि श्री राधा चरण सेठ (विधान पार्षद)(आरा)के नेतृत्व में आहूत रैली जो गांधी मैदान पटना में दिनांक-18,11,2018 दिन  रविवार को सुबह 11 बजे से होना सुनिश्चित है जिसे सफल बनाने हेतू हम सभी कानू /हलवाई समाज तन मन और धन से भागीदारी लेते हुए गांधी मैदान पटना को भरने का काम करेंगे /तथा अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सत्ता में भागीदारी हेतु यह संदेश देने का काम करेगी कि जो राजनैतिक दल हमारे कानू हलवाई समाज को मान सम्मान देगी कानू हलवाई समाज एक जुट होकर उस दल का समर्थन करेगी तथा जो राजनैतिक पार्टिया हमारी संख्या बल को नजर अंदाज करेगी 

    ये भी पढ़े :-चलो दिल्ली -कलवार कलाल कलार समाज का राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन

    उस दल को आगामी लोकसभा,विधान सभा एवम विधान परिषद के चुनाव में अपनी ताकत का परिचय देने को तैयार रहेगी । उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री नागेस्वर साह जी ने की तथा कानू हलवाई राजनैतिक चेतना रैली के रुन्नी सैदपुर प्रखंड स्तरीय कमिटी के अध्यक्ष-श्री छोटे लाल साह, सचिव- श्री कामेंद्र साह, रवि सागर,कोषाध्यक्ष- श्री गजाधर साह, राजेश कुमार एवम संरक्षक-डॉ दिनेश साह, विजय सिंधिया, धीरज गुप्ता,रामबहादुर साह एवम जिला से आये कानू कल्याण महासभा के जिला अध्यक्ष-श्री बैधनाथ प्रसाद साह दिलीप गुप्ता जी उपस्थित हुए। तथा साथ ही कानू हलुआई  समाज के सैकड़ो प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल हुए ।
    ये भी पढ़े :-नई दिल्ली मेहरौली :कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली का गठन किया गया

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728