सीतामढ़ी:चार दशक के बाद निकलेगी राणी सती यात्रा
WAORS न्यूज
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
कैमरामैन पवन साह/रिपोर्टर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी / 08 नवम्बर / लगभग चार दशक के बाद निकलेगी श्री राणी सती दादी की निशान शोभा यात्रा. श्री राणी सती मन्दिर प्रांगण में हुई श्री दादी मन्दिर के कार्यसमिति की बैठक में श्री राणी सती दादी के भव्य मंगलपाठ एवं निशान शोभा यात्रा के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया. श्री राणी सती मन्दिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि 17 एवं 18 नवम्बर 2018 को दादी परिवार द्वारा श्री दादी के जन्मोत्सव पर मंगलपाठ व निशान यात्रा का अविस्मरणीय महाआयोजन होगा. पहले दिन 17 नवम्बर, शनिवार को लगभग चार दशक के बाद माँ जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में प्रातः 08 बजे से श्री राणी सती दादी की निशान शोभा यात्रा जय जयकारे के साथ पूरे नगर का भ्रमण करेगी. निशान यात्रा में श्री दादी का स्वरुप पालकी पर होगा जिसे दादी भक्त अपने कंधो पर लेकर चलेंगे जिस पर रास्ते भर दादी भक्त पुष्प वर्षा करेंगे. यात्रा के दौरान जहाँ पुरुष सफ़ेद कुरते पैजामे में होंगे वहीँ महिलाएं लाल-पीली साड़ी में होगी. फिर पुनः दादी मन्दिर पहुँच कर निशान को दादी के चरणों में अर्पित किया जाएगा. दूसरे दिन 18 नवम्बर, रविवार को नगर के सिनेमा रोड में स्थित भरतिया अतिथि भवन में पूरी भव्यता के साथ अपराहन 01 बजे से मंगलपाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमे 201 सुहागन महिलाएं एक साथ सस्वर मंगलपाठ करेगी. मंगलपाठ के दौरान नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति होगी.
श्री सुन्दरका ने बताया कि मंगलपाठ कराने हेतु कार्यक्रम का निर्धारण एवं दिल्ली से आ रहे अजय तुलस्यान, बैंगलोर से प्रियंका गुप्ता व अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की व्यवस्था श्री शक्ति धाम सेवा समिति, दरभंगा द्वारा की गई है. दोनों दिन कार्यक्रम से पूर्व मंदिर परिसर और दादी के गर्भगृह को रंगीन बल्बों व फूलों से सुसज्जित किया जाएगा. कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु अनिल चमड़िया संयोजक का दायित्व संभाल रहे हैं वहीँ संजय मस्करा को सह संयोजक तथा किशन मस्करा को निशान यात्रा के कूपन की जिम्मेवारी दी गई है. इसके आलावा दीपक बंसल, विकास मस्करा, रमेश जालान, विजय पोद्दार, पुनीत सराफ, राजकुमार जालान, सुरेश लच्छीरामका, अरविन्द जालान, अमित देवड़ा, आशीष चमड़िया, आलोक जालान, श्वेता सिकारिया, सविता हिसारिया साज सज्जा से लेकर प्रसाद वितरण तक कई प्रमुख व्यवस्था देख रहे हैं.
- राजेश कुमार सुन्दरका,
मीडिया प्रभारी, श्री राणी सती दादी मन्दिर, सीतामढ़ी
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
कैमरामैन पवन साह/रिपोर्टर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी / 08 नवम्बर / लगभग चार दशक के बाद निकलेगी श्री राणी सती दादी की निशान शोभा यात्रा. श्री राणी सती मन्दिर प्रांगण में हुई श्री दादी मन्दिर के कार्यसमिति की बैठक में श्री राणी सती दादी के भव्य मंगलपाठ एवं निशान शोभा यात्रा के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया. श्री राणी सती मन्दिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि 17 एवं 18 नवम्बर 2018 को दादी परिवार द्वारा श्री दादी के जन्मोत्सव पर मंगलपाठ व निशान यात्रा का अविस्मरणीय महाआयोजन होगा. पहले दिन 17 नवम्बर, शनिवार को लगभग चार दशक के बाद माँ जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में प्रातः 08 बजे से श्री राणी सती दादी की निशान शोभा यात्रा जय जयकारे के साथ पूरे नगर का भ्रमण करेगी. निशान यात्रा में श्री दादी का स्वरुप पालकी पर होगा जिसे दादी भक्त अपने कंधो पर लेकर चलेंगे जिस पर रास्ते भर दादी भक्त पुष्प वर्षा करेंगे. यात्रा के दौरान जहाँ पुरुष सफ़ेद कुरते पैजामे में होंगे वहीँ महिलाएं लाल-पीली साड़ी में होगी. फिर पुनः दादी मन्दिर पहुँच कर निशान को दादी के चरणों में अर्पित किया जाएगा. दूसरे दिन 18 नवम्बर, रविवार को नगर के सिनेमा रोड में स्थित भरतिया अतिथि भवन में पूरी भव्यता के साथ अपराहन 01 बजे से मंगलपाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमे 201 सुहागन महिलाएं एक साथ सस्वर मंगलपाठ करेगी. मंगलपाठ के दौरान नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति होगी.
श्री सुन्दरका ने बताया कि मंगलपाठ कराने हेतु कार्यक्रम का निर्धारण एवं दिल्ली से आ रहे अजय तुलस्यान, बैंगलोर से प्रियंका गुप्ता व अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की व्यवस्था श्री शक्ति धाम सेवा समिति, दरभंगा द्वारा की गई है. दोनों दिन कार्यक्रम से पूर्व मंदिर परिसर और दादी के गर्भगृह को रंगीन बल्बों व फूलों से सुसज्जित किया जाएगा. कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु अनिल चमड़िया संयोजक का दायित्व संभाल रहे हैं वहीँ संजय मस्करा को सह संयोजक तथा किशन मस्करा को निशान यात्रा के कूपन की जिम्मेवारी दी गई है. इसके आलावा दीपक बंसल, विकास मस्करा, रमेश जालान, विजय पोद्दार, पुनीत सराफ, राजकुमार जालान, सुरेश लच्छीरामका, अरविन्द जालान, अमित देवड़ा, आशीष चमड़िया, आलोक जालान, श्वेता सिकारिया, सविता हिसारिया साज सज्जा से लेकर प्रसाद वितरण तक कई प्रमुख व्यवस्था देख रहे हैं.
- राजेश कुमार सुन्दरका,
मीडिया प्रभारी, श्री राणी सती दादी मन्दिर, सीतामढ़ी


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद