नई दिल्ली मेहरौली :कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली का गठन किया गया
नई दिल्ली /समाचार
नई दिल्ली: दिनांक 01 नवम्बर 2018 दिन बिरवार को मेहरौली.छत्तरपुर,किशनगढ़ ,लाडो लाडो सराय के कलवार समुदाय के लोग मुल्तान धर्मशाला मेहरौली में बैठकआयोजन किया गया |
इस बैठक उपस्थित लोगो का प्रस्ताव आया की हम लोगो की भी एक समिति बनना चाहिए तो सर्व सम्मति से एक समिति का गठन किया गया इस समिति का नाम कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली रखा गया |
इस समिति का मुख्य उदेश्य इस समाज के लोग जो विभिन्न जातियों में बंटे हुए हैं, उन्हें कलवार, कलार व कलाल के नामो से जाने जाते है | इन सभी को एक मंच पर लाना और आपस में बेटी रोटी का सम्बन्ध बनना यही मुख्य उदेश्य है |
इसी मकसद को लेकर पुरे भारत में हमारे कलवार समाज के विभिन्न-विभिन्न संस्था लगे हुए है |हमारे समाज के लोग आर्थिक.समाजिक,और शिक्षा में मूल रूप से पिछड़ा हुआ है | कलवार समाज के लोग तरह-तरह के अन्याय सहने को मजबूर है | जब तक कलवार समाज के समस्यायों का समाघान के लिए इस समाज के लोग लोक सभा ,राज्य सभा,विधान सभा एवं विधान परिषद तक नहीं पहुचंगे तब तक ये कलवार समाज इन सभी समस्या से उबर नहीं पाएंगे इसके लिए सत्ता में कलवार समाज की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता है |
इन्ही सब बातो को मद्देनजर आगामी 03 नवम्बर और 04 नवम्बर 2018 दिल्ली के छतरपुर स्थित माँ आध्य कत्यानी माँ शक्ति पीठ मंदिर का ऑडीटोरियम में अखिल भारतीय जयसवाल (सर्ववर्गीय) महा सभा का आयोजन किया जा रहा है |
आप सभी लोगो से अनुरोध है की इस सभा को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्तिथि दर्ज कराये |
महरौली की बैठक में कलवार,कलार व कलाल एकता तथा समाज के विकास पर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में गहन मंथन किया गया। मौके पर जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल ,दिनेश प्रसाद जयसवाल (महा सचिव जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा) डॉ गोपाल भगत ,राजेश जयसवाल ,नयनानंद गुप्ता ,अच्युतानंद गुप्ता ,दीपक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली का कार्यकारणी सदस्य का नाम इस प्रकार है |
प्रधान संरक्षक
डॉ गोपाल भगत
राजेश जयसवाल
नयनानंद गुप्ता
अच्युतानंद गुप्ता
दीपक कुमार
अध्यक्ष :-राम स्वार्थ चौधरी
उपाध्यक्ष :-बिदयानन्द चौधरी ,अजय चौधरी
महा सचिव :-राम बाबू चौधरी
कोषाध्यक्ष:-रामेश्वर चौधरी
सदस्य :-ऋषि जयसवाल ,कुणाल जयसवाल,सागर जयसवाल,विजय चौधरी ,
प्रचार मंत्री:-विवेक चौधरी


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद