Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    नई दिल्ली:कलवार , कलाल ,कलार आरक्षण समिति दिल्ली की दूसरी बैठक

    कलवार , कलाल ,कलार के कुल देवता  सहस्त्रार्जुन

    नई दिल्ली /समाचार 
    नई दिल्ली :जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा  दिल्ली ( पंजीकृत) के तत्वावधान में  *कलवार , कलाल ,कलार आरक्षण समिति दिल्ली की दूसरी बैठक आज दिनांक 23-10- 2018 को भीकामा जी प्लेस के के सामने A-2 ब्लॉक  सफदरजंग एन्क्लेव में पुरातन श्री हनुमान मंदिर के प्राँगण में  कलवार कलाल कलार आरक्षण पर  आगामी कार्य योजना पर चर्चा  हेतु सपन्न हुई ।

    आगे की रणनीति  बनाते हुए ऐडवोकेट श्री शैलेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा एवम राष्ट्रीय युवा प्रभारी ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए कंहा कि सभी संस्थाओं से बात करने एवम जरूरी कागजात जिसने भी अब तक कोई भी पत्राचार किया उन कागजात को लेने  की जिम्मेदारी आरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विजय भगत निगम पार्षद को दी गयी ।

    ये भी पढ़े :-नई दिल्ली मेहरौली :कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली का गठन किया गया

    आरक्षण समिति के महामंत्री श्री दिनेश प्रसाद जायसवाल जी को पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली से सम्पर्क करने एवम उनसे पत्राचार के लिए जिम्मेदारी दी गई । कलवार आरक्षण समिति ने तय किया कि आगामी 04 नवम्बर 2018 को कलवार जायसवाल मंगल मिलन समारोह में इस सन्दर्भ में  प्रभावी कार्य योजना को पूरी तरह से सफल बनाने   हेतु  एक प्रस्ताव पास कराकर सरकार एवम आयोग को पहुचाये जायेगे।

    ये भी पढ़े :-दिल्‍ली एनसीआर का इलाका प्रदूषण की चपेट में

    आवश्यकता पड़ी तो समाज के लोग सड़क से  संसद तक  लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन , तथा जन प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम रखा जाएगा ।  इस मीटिंग में कलवार आरक्षण समिति के दर्जनों जायसवाल बन्धु उपस्थित रहे जिनमे श्री अमित भगत जी- युवा अध्यक्ष,जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा दिल्ली एवं श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी संरक्षक  ,श्री  लक्ष्मण भारती, श्री हरे राम जयसवाल,श्री बिंदेश्वरी चौधरी, श्री अवधेश जयलसवाल जी , श्री अनिल जायसवाल, श्री सच्चिदानंद जायसवाल, जीतलाल , श्री गोपाल जी जायसवाल ,श्री  टुनटुन जायसवाल, हनुमान प्रसाद जायसवाल , श्री गौतम भगत , श्री अनिल भगत ,श्री राजेश जायसवाल एवम अन्य प्रमुख पदाधिकारी मैजुद रहे! 

    आरक्षण समिति की अगली बैठक 20 /11/2018 को पुनः उसी स्थान पर रखी जायेगी । अंत मे आरक्षण समिति के संरक्षक श्री शैलेन्द्र जायसवाल ने सभी से 04 नवम्बर के समारोह में सक्रियता के साथ कार्य करने हेतु निवेदन किया ,सभी आगुन्तको का  आभार प्रगट किया और  जय कलवार ,जय कलाल ,जय कलार--  *चलो छत्तरपुर धाम दिल्ली का नारा बुलन्द की गयी । तदुपरान्त बैठक समाप्त हुई ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728