Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन


    बिहार/सीतामढ़ी /समाचार 
    स्थानीय/रिपोर्टर पवन साह 
    सीतामढ़ी / 03 नवम्बर / अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन द्वारा स्टेशन रोड स्थित होटल सीतायन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी कल देर शाम सम्मलेन सदस्याओ ने सर्वप्रथम गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित कर आपस में मिलकर काफी धूम – धाम से दीपावली मिलन समारोह मनाया. सचिव प्रो० ज्योति सुन्दरका ने बताया की इस अवसर पर उपस्थित सदस्याओ के बीच स्वास्तिक बनाना, डांडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम कुसुम सुन्दरका और द्वितीय स्थान पर सविता हिसारिया रही. 
    दीपावली मिलन समारोह में सुमन सराफ की अध्यक्षता में सुमित्रा अग्रवाल, उर्मिला हिसारिया, गायत्री अग्रवाल, बीना सरावगी, उमा खेतान, मीना अग्रवाल, संगीता सराफ, सोनी सरावगी, सरिता सराफ, अनीता अगरवाल, तारा खेमका, सविता अग्रवाल, रेणु रुंगटा, मीना छापोलिया, संध्या अग्रवाल, रंजना सुरेका, श्वेता बुबना, सुनीता पोद्दार, सोनम सरावगी, इन्दिरा हिसारिया, राखी अग्रवाल, कोमल हिसारिया, कंचन अग्रवाल, शीतल हिसारिया ने शपथ ली की इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाएगे एवं दीप जलाने में मिट्टी तेल के प्रयोग से परहेज करेंगे और पर्यावरण का ख्याल रखेंगे.
    प्रो० ज्योति ने बताया की कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्याओ व अतिथियों ने कई प्रकार के मीठे और तीखे व्यंजन का स्वाद लिया तथा डिज़ाइनदार दिये के रूप में उपहार भी प्राप्त किया. 

    - प्रो० ज्योति सुन्दरका, सचिव

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728