सीतामढ़ी:राजेन्द्र भवन में आयोजित मधुबनी पेंटिंग व शिल्प कला प्रतियोगिता
बिहार/सीतामढ़ी /समाचार
स्थानीय/रिपोर्टर पवन साह
सीतामढ़ी : शिल्पर्षि फणीभूषण विश्वास आर्ट एंड क्राफ्ट फाउंडेशन के उदघाटन के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन राजेन्द्र भवन में आयोजित मधुबनी पेंटिंग व शिल्प कला प्रतियोगिता में हेलेन्स स्कूल व सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर के कुल 70 प्रतिभागियो ने भाग लिया।
ये भी पढ़े :सीतामढ़ी:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन
बेहतर प्रदर्शन के लिये मधुबनी पेंटिंग में सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर के वंशिका गुप्ता, हेलेन्स स्कूल के प्रियांशु राज व सरस्वती शिशु मंदिर के मोनी कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही शिल्प कला में हेलेन्स के पूजा मेहरा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की शैल प्रिया व हेलेन्स की शिप्रा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। ख्याति प्राप्त शिल्पी फणीभूषण विश्वास ने सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े :बिहार: बोधगया में मिला ऑस्ट्रेलियन नागरिक का शव
कार्यक्रम के अध्यक्ष ध्रुव गुप्त, कलाकक्ष के पंडित अविनय काशीनाथ व पल्लवी विश्वास ने उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में हेलेन्स स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी
:: मधुबनी पेंटिंग में एक और शिल्प कला में हेलेन्स के दो को मिला स्थान
:: प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियो ने लिया था भाग
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद