सीतामढ़ी : परसौनी के तिन महिला पिछले सात दिनों से अनशन पर बैठी है
WAORS न्यूज
बिहार/सीतामढ़ी समाचार
कैमरामैन पवन साह /रिपोटर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी:पूरा देश दीपावली का त्यौहार मनाने में लगी है वही बिहार राज्य के लोग दीपावली के साथ-साथ छठ पूजा की भी तैयारी में है |वही बिहार सूबे के सीतामढ़ी जिले के तिन महिला पिछले सात दिनों से अनशन पर बैठी है |कैमरामैन पवन साह /रिपोटर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी :नगर परिषद सफाईकर्मी अपने काम पर लौटे
महिलाओ की सेहत अब बिगड़ने लगी है
भूमि और आवास के लिए जिले के परसौनी प्रखंड के मदनपुर ढांगर गांव की तीन महिलाओं का जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर सातवे दिन भी अनशन जारी रहा। इस अनशन में महिलाओ की सेहत अब बिगड़ने लगी है | पर कोई भी अधिकारी इनका अभी तक सुध लेने के लिए नहीं आया है |
सीतामढ़ी :11000 वोल्ट के तार गिरने से युवक की मौत
सीतामढ़ी डिएम का अभी तक ध्यान क्यों नहीं गया ?
आपको बता दे की ये अनशन जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर की जा रही है |जो सीतामढ़ी डिएम ऑफिस के समीप है | सीतामढ़ी डिएम डॉ रंजित कुमार सिंह के बारे में कहा जाता है की कोई भी शिकायत का निपटारा वो जल्द करते है| तो क्या इन महिलाओ के तरफ डिएम का ध्यान अभी तक क्यों नहीं गया ?
महिलाओ का अनशन सरकारी तंत्र के खिलाफ है
अनशन पर बैठी चांदनी देवी, रीता देवी व सिकिलिया देवी ने कहा कि जब तक हमे न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी अनशन जारी रहेंगी।अनशनकारी तीनो महिलाओं ने एक संयुक्त आवेदन डीएम को दिया है। इसआवेदन में उन्होंने लिखा हम लोग पहले भी अनशन पर बैठ चुके है उस समय भी आश्वाशन तो मिला पर हमरी समस्याओ का समाधान नहीं हुआ |और हमारा हक़ हमे नहीं मिला | बीडीओ-सीओ व आवास सहायक के खिलाफ शिकायत
आवेदन में परसौनी प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की जानकारी दी गयी है।इनकी शिकायत बीडीओ-सीओ व आवास सहायक के खिलाफहै। वही इन्होने मनरेगा में व्याप्त अनियमितता की भी जानकारी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद