समस्तीपुर में ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
WAORS न्यूज
बिहार/समस्तीपुर/ समाचार
कैमरामैन पवन साह /रिपोटर संजू गुप्ता
बिहार :कही ख़ुशी तो कही गम दीपावली ख़ुशी के मौके पर समस्तीपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर आया है | तेज रफ्तार ट्रक ने डॉ बाईक सवार को कुचल दिया |कैमरामैन पवन साह /रिपोटर संजू गुप्ता
ये घटना समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाने के नेशनल हाइवे संख्या 28 पर गादो बाजिदपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की दोपहर शिवहर निवासी दो बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक का शव ट्रक में फंस गया। जिससे वह करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। जिससे शव क्षत विक्षत हो गया ।
ट्रक ड्राईवर ट्रक लेकर भागने में कामयाब
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा ।जब घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद दलसिंहसराय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर दोनों के शब को कब्जे में लिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से एक युवक की पहचान शिवहर जिले के खैरा पहाड़ी दोस्तिया के वार्ड पांच निवासी रूपनारायण के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों युवक मुसरीघरारी से बरौनी की ओर जा रहे थे, इसी बीच उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद