मोतिहारी में युवक पर हमला, 8 लाख लूटे
बिहार/मोतिहारी/समाचार
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला अवर निबंधन कार्यालय में शनिवार को कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर 8.12 लाख रुपये लूट लिए। इसकी सूचना के बाद एसपी ने वहां जाकर जांच की। नगर थाने के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार को त्वरित कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में नामजद की खोज में छापेमारी चल रही है।
घटना की बाबत पीडि़त व शहर के गोपालपुर मोहल्ला निवासी विनोद कुमार सिंह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया कि जमीन बिक्री कर 8.12 लाख रुपये रखे थे। रुपये लेकर निबंधन कार्यालय से निकल रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हाथापाई की और रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले।
विनोद के मुताबिक, गोपालपुर मोहल्ला निवासी नीरज कुमार की पत्नी रानी देवी से 7 धूर जमीन बेची थी। इसके एवज में 8 लाख 12 हजार रुपये मिले थे। रुपये बैग में रखकर एकरारनामा के लिए खड़े थे। इसी दौरान हरसिद्धि थाने के मटियरिया गांव निवासी सोनू यादव ने पांच-छह अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की और रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं, नामजद सोनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। संवाद प्रेषण तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद