दरभंगा में शिक्षक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप
बिहार/दरभंगा/समाचार
दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप किसी छात्र पर नहीं बल्कि कॉलेज के ही शिक्षक पर लगा है। आरोप लगाने वाली एमआरएम कॉलेज की म्यूजिक आनर्स की छात्रा ने एनसीसी पदाधिकारी प्रो. अनिल कुमार चौधरी पर कैंपस में अशोभनीय व्यवहार, अमर्यादित भाषा का उपयोग करने की शिकायत प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा से की है। आवेदन में घटना शुक्रवार को होने की बात कही है।
कहा है कि वह एनसीसी में नामांकन के लिए कॉलेज पहुंची थी। इसी क्रम में उसके साथ छेड़खानी की गई। शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ चुका है। प्रधानाचार्य डॉ. झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के लिए दस सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। कमेटी सोमवार को मामले से जुड़े तथ्यों की जांच कर सकती है। इसमें कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार झा, डॉ. विभूति शेखर लाल दास, डॉ. माधव चौधरी, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. शाहिद हसन, डॉ. आनंद मोहन मिश्र, पवन कुमार मिश्र, डॉ. उषा चौधरी, कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं छात्र संघ प्रतिनिधि सृष्टि मिश्रा शामिल हैं।
एलएमएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ झा का कहना है कि छात्रा ने शुक्रवार को उनके पास लिखित शिकायत की। इसके बाद संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिकायत की सूचना विवि प्रशासन को दे दी गई है। आरोपित शिक्षक के पक्ष में भी कुछ एनसीसी कैडेटों ने लिखित में दिया है। सभी तथ्यों की जांच कमेटी करेगी। कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दे दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद