सीतामढ़ी :नगर परिषद सफाईकर्मी अपने काम पर लौटे
WAORS न्यूज
बिहार/सीतामढ़ी समाचार
रिपोटर संजू गुप्ता
रिपोटर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी :WAORS न्यूज खबर के बाद सीतामढ़ी नगर परिषद् के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के पहल के बाद बीते दो दिन से जारी सफाई कर्मचारी के अनिश्चित कालीन हड़ताल आखिरकार बुधवार को खत्म हो गई|
आपको बता दे की पिछले दो दिनों सीतामढ़ी नगर परिषद् सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये थे | इससे सीतामढ़ी शहर का हर गली चौराहा कूड़े में तब्दील हो गया था | सफाई कर्मचारियों की मांग सामान काम सामान वेतन है | जो उन्होंने अपने अधिकारी पर इल्जाम लगा रहे थे की वो लोग हमरी नहीं सुन रहे है |जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती तबतक ये हड़ताल जारी रहेगा |
इन्ही बातो को संज्ञान में लेते हुए सीतामढ़ी के सभापति श्रीमती विभा देवी,पूर्व सभापति श्री सुवंश राय ,कार्यपालक पधाधिकारी श्री विजय उपाध्याय एवं स्थानीय पार्षद श्री संजू गुप्ता ,मनीष कुमार ,मनोज कुमार ,महेश प्रसाद समेत अन्य पार्षद गण मिलकर सफाईकर्मी और उनके नेता श्री जय नारयण राउत से बात की हमलोग त्यौहार के बाद बैठकर बात करेंगे और जो आप लोगो की मांगे है | उसपर विचार विमर्श किया जायेगा इस आश्वासन के बाद | सफाईकर्मी माने और काम पर लौटने का आश्वासन दिया और काम पर लौट गए 

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद