सीतामढ़ी :11000 वोल्ट के तार गिरने से युवक की मौत
WAORS न्यूज
बिहार/सीतामढ़ी समाचार
कैमरामैन पवन साह /रिपोटर आलोक रंजन झा
सीतामढ़ी :रिगा प्रखंड के संग्राम फन्दह गाॅव मे
11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक यह बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही है।
रीगा प्रखंड के संग्राम फन्दह गाॅव मे 11000 वोल्ट के बिजली का तार गिर जाने से खेत मे काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई ।
उनके ऊपर बिजली का तार गिर गया । इससे युवक मौत हो गयी । ग्रामीणों ने खेत मे काम कर रहे युवक इस हालत में देखा तो शोर मचाया शोर की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण इकठे हो गये ये हादसा देख लोगो में गुस्सा और आक्रोश भर गया | ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसा बिजली निगम की लापरवाही की वजह से हुई है। आक्रोशित भीड़ ने रीगा चौक पर जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम कर दिया | धटना की खबर सुन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोगो में और गुस्सा फुट गया | भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया पुलिसकर्मी के लाख समझाने पर भी लोग नहीं मान रहे थे तो जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की |


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद