बिहार सीतामढ़ी: लोगों के एटीएम बदल कर रुपये उड़ाते युवक पकड़ा गया
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
कैमरामैन पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता
बिहार सीतामढ़ी: रीगा प्रखंड स्थित स्टेट बैक ऑफ़ इण्डिया के ATM में एटीएमघोखा धड़ी का ममला सामने आया है |ये मामला बिहार सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड स्थित स्टेट बैक ऑफ़ इण्डिया के ATM में डॉ युवक लोगो का कार्ड बदल कर लोगों के रुपये गायब करते रंगे हाथ पकड़े गया युवक की स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
पुलिस ने युवक के पास से तीन एटीएम कार्ड बरामद किया है। उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी आनंदी बैठा के पुत्र रमेश कुमार बैठा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगो ने बताया कि दो युवक TVS अपाची बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवकों ने एटीएम में घुस कर रुपये निकालने में कई लोगों की मदद करने के बहाने से पैसा किसी और अकाउंट में डालने लगा । इस बात की तब खुलासा हुआ लोगों के मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसज मिलने लगा।
तब वंहा मौजूद लोगो को लगा की हमारे साथ धोखाधड़ी हो रहा है । तब लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। जब शोर मचता देख एक युवक बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि रमेश कुमार पकड़ा गया।
आपको बताते चलें की पिछ्ले साल धनतेरस के दिन भी इसी तरह का घटना रीगा में एटीएम कार्ड बदल कर लोगों को चूना लगाते मुजफ्फरपुर के दो युवकों को पकड़ लोगों ने जम कर पीट पुलिस के हवाले कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद