सीतामढ़ी:राजेन्द्र भवन शुक्रवार की शाम नृत्य - संगीत की धुन से गुंजायमान रहा
बिहार/सीतामढ़ी /समाचार
स्थानीय/रिपोर्टर पवन साह
सीतामढ़ी : शहर स्थित राजेन्द्र भवन शुक्रवार की शाम नृत्य - संगीत की धुन से गुंजायमान रहा। मौका था शिल्पर्षि फणीभूषण विश्वास आर्ट एंड क्राफ्ट फाउंडेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन का। समापन समारोह : कलाकारों ने बनाया यादगार|
ओडिसी नृत्य के ख्याति प्राप्त कलाकार दरभंगा निवासी जेपी पाठक अपने शिष्यों के साथ जैसे ही मंच पर प्रस्तुति के लिये पहुचे, उपस्थित जान समूह ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़े :सीतामढ़ी:अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन
श्री पाठक अपने टीम के साथ अर्धनरेश्वर व नव दुर्गा पर केंद्रित कार्यक्रम की ऐसी प्रस्तुति दी कि लोग अपने स्थान पर खड़ा हो पुरजोर वाह - वाही करने से खुद को रोक पाने में नाकाम रहे।
बहुरंगी परिधानों में सजे रूबी गुप्ता, श्वेता चौधरी, कोमल माझी, सत्यम झा व सुबोध झा मंच पर ऐसी छटा बिखेड़ी की लोग भाव विभोर हो कलाकारों की टोली का उत्साह वर्धन करते रहे।
ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी:राजेन्द्र भवन में आयोजित मधुबनी पेंटिंग व शिल्प कला प्रतियोगिता
कार्यक्रम के अंत मे जिले की चर्चित महिला चिकित्सक डॉ रेणु चटर्जी ने कलाकारों को फाउंडेशन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुति जिले के लोगो के लिये अविस्मरणीय रहेगा। साथ ही जिले के कला साधको के लिये प्रेरणा सावित होगी। कलकक्ष के पंडित अविनय काशीनाथ व पल्लवी विश्वास ने कलाकार, आगत अतिथि व मौजूद जन समूह को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद