Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    अमिताभ ने बायें हाथ का ऐसा कमाल दिखाया कि आमिर भी चकमा खा गए



    फ़िल्मी/खबर
    मुंबई: अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. यह पहली बार है, जब आमिर खान किसी फिल्म में अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. आमिर ने अमिताभ के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का एक गोल्डन मोमेंट है, जो वह कभी भी छोड़ना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने वह सबकुछ किया है, जो अमिताभ के साथ वह कर सकते थे.
    फिल्म में दोनों के डांसिंग सीक्वेंस हैं. यह भी उन्होंने बताया है. आमिर ने एक बड़ा राज ये खोला कि अमिताभ बच्चन को फिल्म के एक दृश्य में तलवार उठानी थी, जिसे उठाने में उन्हें बहुत तकलीफ हो रही थी. हम सभी देख रहे थे कि उन्हें दिक्कत हो रही है. दिक्कत एक यह भी थी कि वह बाएं हाथ से अधिक काम करते हैं और ऐसे में फिल्म में उन्हें दाहिने हाथ में तलवार उठानी थी. उन्हें इसकी वजह से काफी तकलीफ हो रही थी. चूंकि अमिताभ के हाथों में चोट लगी हुई थी. ऐसे में आमिर ने कहा कि मैंने नोटिस किया कि अचानक उन्होंने ट्रिक लगाया बायें हाथ से लिफ्ट करके बड़े ही अंदाज़ में उन्होंने दायें हाथ में तलवार को ले लिया और फिर वह सीन निभाया.
    आमिर कहते हैं कि अमिताभ से हर कलाकार को यह सारी चीजें सीखनी ही चाहिए कि किस तरह से उन्होंने सामने वाले को अपनी तकलीफ का एहसास नहीं होने दिया और न ही किसी को ट्रिक का पता लगने दिया और बस कमाल कर दिया. आमिर कहते हैं कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग में हम लोगों ने एक्शन सीन का खास ख्याल रखा, क्योंकि अमिताभ को वह दृश्य निभाने थे. लेकिन आश्चर्य था कि किसी भी दृश्य के अमिताभ ने कभी मना ही नहीं किया.
    आमिर ने बताया माल्टा में शूटिंग के दौरान दोनों ने फिल्म देखी थी. बाद में दोनों सेट पर भी काफी गपशप करते रहे थे. दोनों की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728