नई दिल्ली:जायसवाल समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में संपन्न
नई दिल्ली/समाचार
नई दिल्ली:जायसवाल समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में संपन्न श्रीमती अनुपमा जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश समारोह की मुख्य अतिथि का समाज एवम माननीया सांसद द्वारा हुआ नागरिक अभिनदंन इंद्रप्रस्थ गौरव जायसवाल रत्न से हुई सम्मानित|
समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा प्रभारी एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल ने बताया है कि गत दिनाँक 03 एवं 04 नवंबर 2018 को देश की राजधानी दिल्ली में मां आद्य कात्यायनी मंदिर छत्तरपुर के वातानुकूलित सभागार में विशाल राष्ट्रीय स्तर का जायसवाल सम्मेलन एवम सम्मान समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ ।
समारोह का उद्घाटन
समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्टीय अध्यक्ष माननीय श्री प्रदीप भाई जायसवाल पूर्व विधायक वडोदरा ने ध्वजारोहण एवम दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम स्वजातीय गौरव एवम वर्तमान में वरिष्ठ सांसद शिवहर बिहार श्रीमती रमा देवी जायसवाल , बिहार विधान सभा महाराजगंज (112) के विधायक माननीय श्री हेम नारायण शाह (कलवार), पूर्व विधायक बिहार श्री पवन कुमार जायसवाल ,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति जिनमे श्री वेद कुमार जी जायसवाल,श्री अशोक जायसवाल इंदौर, श्री अजय जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार, श्री अटल जायसवाल कोयम्बटूर , श्री पारसनाथ साव,श्री उमाशंकर जायसवाल,श्री विपिन जायसवाल, श्री राजाराम शिवहरे, श्रीमति माया सुवालका राजस्थान , निगम पार्षद श्री विजय भगत पूर्व उप महापौर , श्री सौरभ जायसवाल गाज़ियाबाद, श्री रवि जायसवाल,संतोष जायसवाल, सभी राज्यो के प्रतिनिधियों की , एवम उच्च पदों पर प्रतिष्ठित गणमान्य स्वजातीय बन्धुओ की उपस्थिति रही |
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
सम्मेलन एवम अभिनंदन समारोह की गरिमा बढ़ा रही थी। इस इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के सभी प्रतिष्ठित अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय की महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी की एक वृहत राष्ट्रीय स्तर की चिंतन बैठक कर यह विचार किया कि कलवार,कलाल ,कलार एवम कलचुरी समाज किस प्रकार से संगठित होगा,किस प्रकार से उसका राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक,आर्थिक उत्थान के साथ साथ सभी कलचुरी उपवर्गो में रोटी बेटी का संबंध स्थापित हो सकेगा,और देश की सामयिक सामाजिक समस्याओ पर विचार मंथन कर समाज की भूमिका तय की गईं।इस अवसर पर अति महत्वपूर्ण जायसवाल समाज का राष्ट्रीय स्तर की एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा सपंन्न हुआ।
सभी कलवार समाज को एक हो
एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि विशेषकर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट राज्य मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी , एवम सांसद शिवहर बिहार, श्रीमति रमा देवी जायसवाल , बिहार महाराज गंज से विधायक श्री हेम नारायण शाह जी जो इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा की आज माँ कात्यायनी के दरबार मे , दीपावली के शुभ पावन अवसर पर आप लोगो की हजारो की उपस्थिति देखकर मन प्रसन्न है, कि दिल्ली जैसे ब्यस्त शहर में भी हमारे हज़ारो जायसवाल स्वजातिय बन्धु यहाँ आये। सभी ने समाज को एक होकर ,सभी उपवर्गों को मिलकर कार्य करने के लिए कहा और शिक्षा में प्रगति पर,जनसख्या,धन- बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी ,समाज मे सामाजिक चेतना जगाने का कार्य करना चाहिये।
राजनीतिक ताकत बढ़ाने की आवश्यकता
समाज को आगे आकर देश,विकास हित के सभी कार्य करने हेतु आगे आने चाहिए।हम और सभी जन प्रतिनिधि समाज के साथ है। सभी अतिथियों ने जोर देकर महासभा से आग्रह किया कि राजनीतिक ताकत बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योकि राजनीति ही सत्ता और सभी प्रकार के विकास की चाभी है। समारोह के मुख्यअतिथि माननीया श्रीमति अनुपमा जायसवाल राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश ने समाज के भामाशाहो, वरिष्ठ समाज सेवियों , उच्च प्रतिष्ठित अधिकारियों को इंद्रप्रस्थ गौरव जायसवाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
अंत मे समारोह के संयोजक एवम अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जायसवाल देश के सभी स्वजातीय कलवार कलार कलाल समाज के शुभचिंतकों को दिल्ली आने पर धन्यवाद दिया, दिल्ली के सभी लोगो का,समाज के पदाधिकारियों समारोह संयोजक टीम का आभार प्रगट किया।
बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ
और अपने समापन उदबोधन में कहा कि " जो भरा नही है भावो से. "जिसमे स्वजातीय का प्यार नही" "जाति, देश और धर्म का गौरव सभी मे आने चाहिये , समाज के युवाओ से कहा कि हूनर से तकदीर को संवारने के कार्य करे ,महिलाओ से कँहा की आप सभी ने बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ अभियान को साकार करना चाहिए । उपवर्गों को एक होकर दिल्ली में जायसवाल कलवार भवन का कार्य पूर्ण करने में आगे आना ही होगा ,अन्यथा दिल्ली में समाज का सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक विकास संभव नहीं है।




कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद