Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    शराब पीकर विमान उड़ाने निकला जापान एयरलाइंस का पायलट

    अंतर्राष्ट्रीय/समाचार 
    लंदन : जापान एयरलाइंस का पायलट नशे में धुत  विमान को उड़ाने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। फ्लाइट को लंदन से टोकियो जाना था। इस विमान के पायलट में अधिकृत मात्रा से लगभग दस फीसद ज्‍यादा शराब पी रखी थी। जापान एयरलाइंस ने अपनी पायलट की इस गलती के लिए माफी मांगी है।
    दरअसल, 42 वर्षीय पायलट कत्सुतोशी जित्सुवावा जब बस से रनवे पर खड़े विमान के पास जा रहे थे, तब बस के ड्राइवर को महसूस हुआ कि पायलट ने शराब पी रखी है। ड्राइवर को पायलट के मुंह से शराब की काफी गंध आ रही थी। इसकी शिकायत बस ड्राइवर ने तुरंत जापान एयरलाइंस के अधिकारी से कर दी। इसके बाद जब पायलट के खून की जांच की गई, तब पता चला उनके खून में तय मात्रा से 109 मैग्नेसियम आक्साइड ज्‍यादा पाया गया।
    जापान एयरलाइंस की फ्लाइट जे एल-44 को लंदन से टोकियो जाना था। विमान के टेकऑफ होने से मात्र 50 मिनट पहले नशे में धुत पायलट को हिरासत में ले लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस विमान में 244 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक, पायलट ने कोर्ट के सामने माना कि उसने बीती रात दो बोतल वाइन और एक बोतल बियर पी थी। जित्‍सुवावा अभी पुलिस हिरासत में ही हैं और 29 नवंबर को उन्‍हें कोर्ट सजा सुनाएगी।
    इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद जापान एयरलाइंस ने बयान जारी कर अपने पायलट की हरकत के लिए माफी मांगी है। बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और रहेगी। भविष्‍य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सख्‍त कदम उठाए जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728