Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    कोलकाता के एपीजे हाउस में आग

    वेस्ट बंगाल /कोलकत्ता /समाचार 
    कोलकाता: की एक बहुमंजिली इमारत में भयानक आग लगने की खबर है. एपीजे हाउस नाम की यह इमारत पार्क स्ट्रीट रोड पर है. आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां लगी हैं. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
    इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. आग फिलहाल काबू में बताई जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 15 पार्क स्ट्रीट स्थित इस इमारत के सर्वर रूम में आग लगने की घटना हुई.
    Fire breaks out at in a high rise building on Kolkata's park street. 10 fire tenders at the spot pic.twitter.com/oU1bxBxfQr
    इससे एक दिन पहले यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई. आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद इस पर नियंत्रण पाया गया. 11.10 बजे की आग की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि एपीजे हाउस की 5वीं मंजिल पर आग लगी. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. 

    इस बिल्डिंग में एपीजे सुरेंद्र ग्रुप का मुख्यालय है. इसके साथ ही कई कॉरपोरेट ऑफिस इस बिल्डिंग में चलते हैं. इमारत में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. एक चश्मदीद ने बताया कि '11 बजे के आसपास हल्का धुआं उठता दिखा. 11.30 बजे इमारत की खिड़की से आगे की लपटों के साथ धुएं का गुबार उठता 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728