आज धनतेरस,दिवाली पर सजे बाजार
नई दिल्ली/समाचार
नई दिल्ली : दिवाली के उपलक्ष्य में बाजारों में सजावट हो रही है। एक ओर जहां मिठाइयों की भरमार है वहीं दूसरी ओर बाजारों में दीयों की भी बिक्री जोरो पर है। परम्परागत मिट्टी से निर्मित दीयों की मांग के चलते घरों को रोशन करने के लिए तरह-तरह कि बिजली के दीये भी ग्राहकों की पसंद हैं। रविवार को छुट्टी का लाभ उठाकर लोगों ने रंग-बिरंगी लड़ियों व सजावट की चीजें खरीदीं। बाजारों में गणपति देव व महालक्ष्मी की प्रतिमा भी रौनक बनी हुई है।
मनोज तिवारी:AAP विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी
आज से बाजार सज गए
शहर के बाजारों में रेडीमेड वस्त्रों तथा कढ़ाई वाली साड़ियों की भी बिक्री नजर आयी जबकि जेवरात की दुकानों में भी चमक-दमक दिखाई दी हालांकि मिठाइयों की दुकानों पर भी खासी भीड़ है जबकि मिलावटी खोये की खबरों की वजह से लोग फल भी खरीदते नजर आए। इस बीच धनतेरस और भैया दूज के हिसाब से भी बाजार आज से सज गए, ये रौनक 9 नवबंर तक रहेगी यद्यपि पर्व की मस्ती व उत्साह दिल्ली में छठ पूजा तक रहने लगी हैं। इसलिए छठ पूजा की भी तैयारियों के हिसाब से श्रद्धालु खरीदारी करते हैं।
दिल्ली पुलिस के भी खास इंतजाम
इस बीच दिल्ली में कानून व्यवस्था के हिसाब से पुलिस के भी खास इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि पटाखों की एक समय रेखा रखी गई है इसलिए पुलिस की खास टीमें अवैध बिक्री पर लगाम कस रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस व आम जन तथा आरडब्ल्यूए की बैठकों का दौर चल रहा हैं। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की डीएसपी असलम खान की अध्यक्षता में थाना मुखर्जी नगर में स्थानीय नागरिकों की हुई सांझी बैठक में कहा गया कि आम जनता पुलिस की आंख व कान हैं।
प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील
सबके सांझे सहयोग से पर्व सुखद माहौल में सम्पन्न होगा। अमन व शांति के लिए सबके सहयोग की अपील की गई, उत्तरी जिला लेवल की केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में गठित पुलिस जन कमेटी की बैठक में कुछ सदस्यों ने बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर जहां चिंता जताई वहां कुछ सदस्यों ने पिछले दिनों क्षेत्र में अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने पर पुलिस की सराहना की गई। इस बीच आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की नागरिको से अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद