कर्नाटक उपचुनाव नतीजे LIVE: आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर BJP से आगे कांग्रेस
कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को हुए उप-चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी हो रहे हैं। सभी की नजरें उन पांच केन्द्रों पर है जहां पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती चल रही है। बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस-जनता दल(सेक्युलर) गठबंधन ने इस उप-चुनाव को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले का सेमी फाइनल करार दिया है।
पांचों सीटों पर हुए उपचुनाव में करीब 67 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। सभी पांचों सीट पर कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे। हालांकि, मुख्य मुकाबले सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के बीच ही है।
आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर बीजेपी से आगे कांग्रेस
कांग्रेस के वी.एस. उगरप्पा आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर बीजेपी के जे. शांता कुमार के मुकाबले 1,28,815 मतों से आगे

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद