Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन में: तेजस्वी यादव तेजप्रताप के तलाक की बात पर बोले


    बिहार/पटना/समाचार 
    पटना: यादव पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन में पहुंचे और मंच से ही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में तेजस्वी ने परिवार में मचे तूफाने के बीच तेजस्वी ने मीडिया और राजनीतिक महकमे में हो रही बयानबाजी पर निशाना साधते  हुए कहा कि लगता है आजकल लोग  बाग़  बिग बॉस ज्यादा देखने लगे हैं। कल पटना में इतनी बड़ी घटना हो गई पर शाम होते-होते कुछ और ही दिखानेलगे ।

    तेजस्वी ने कहा कि ये मेरा पारिवारिक मामला है, और किसी के परिवारिक मामला को  मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं किस लिए  बात करूं और क्या बात करूं? इस मामले में मीडियाकर्मियों के सवाल पूछने पर तेजस्वी यादव गुस्सा  गए। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की चिंता आप लोग छोड़ दीजिए। हमारे परिवार के लोग समस्या का समाधान कर लेंगे ।

    ये मेरा परिवार मामला है और परिवार जानेगा कैसे क्या करना है?हमारे  पारिवारिक बात से किसी को क्या लेना देना है। आप बताइए आपका पारिवारिक रिश्ता कैसा चल रहा है?

    तेजस्वी ने कहा कि हमें अपने परिवार की चिंता नही, गरीबों की चिंता है। कल इतनी बड़ी घटना हुई, दोपहर तक दिखाया जा रहा था लेकिन शाम होते ही कुछ और दिखाया जाने लगा। किसी के परिवार में खाना बना की नहीं, किसने खाया? किसके घर में क्या हो रहा है? ये सारी निजी बातों को दिखाया जाने लगा। हमें कुछ नहीं देखना। मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है। एेसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना, जो गरीबों के लिए कहते कुछ हैं और करते कुछ नहीं।

    तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के भी परिवार के  निजी और पारिवारिक बातों को मुद्दा मत बनाइए। अगर ऐसा होगा तो सीएम से लेकर पीएम तक नही बचेंगे।

    उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू यादवजी ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है। अगर मेरे पिता सत्ता के लोभी होते तो आज तेजस्वी सीेएम होता। मैं अपने चाचा की तरह कुर्सी का मोह नहीं रखता। चाचाजी ने कहा कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा के पास नहीं जाएंगे और आज देख लीजिए कैसे गलबहियां कर रहे। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728