Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    कशी में एक बार फिर प्रधानमंत्री:रिकार्ड समय में पूरी हुई योजना

    उत्तर प्रदेश/वाराणसी /समाचार 


    वाराणसी: [WN] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। अबकी उनके 12 नवंबर को बनारस आने की संभावना है। इस दौरे में वे तीन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा काशी और देश को देंगे। इसमें रिंग रोड, बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग और रामनगर में बंदरगाह की परियोजना शामिल है। इस आशय की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर संभावनाओं को बल दिया है। गंगा के रास्ते कोलकाता से सामान लेकर चले कंटेनर जलपोत का पीएम 12 नवंबर को काशी में स्वागत कर सकते हैं। वहीं वाराणसी में स्थानीय सूत्रों का भी कहना है कि आगामी 12 नवंबर को पीएम काशी आ रहे हैं, वहीं हरहुआ में वह सभा भी करेंगे। इस बाबत अफसरों ने वहां पहुंचकर जमीन समतलीकरण भी शुरू कर दिया है। 
    रिकार्ड समय में पूरी हुई योजना
    नितिन गडकरी ने वाराणसी में बने रिंग रोड और बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग तक बनी सड़क को रिकार्ड समय में पूरा होने की जानकारी दी है। इन परियोजनाओं के भी देश को उसी दिन समर्पित करने की संभावना है।
    बंदरगाह की मिलेगी सौगात
    रामनगर स्थित बंदरगाह तक पश्चिम बंगाल से गंगा में अंतरदेशीय जलमार्ग संख्या एक से होता हुआ एक कार्गो कंटेनर पहुंच रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इस संदर्भ में बताया है कि नए विकसित हुए मल्टीमॉडल टर्मिनल में 12 नवंबर को कंटेनर रिसीव कर इसका औपचारिक लोकार्पण किया जाना है। 
    एक अन्य जानकारी में बताया है कि आजादी के बाद पहली बार अंतरदेशीय जलमार्ग बनने के बाद पेप्सिको द्वारा कोलकाता से वाराणसी के लिए 16 कंटेनर गंगा नदी के रास्ते एमवी आरएन टैगोर पर पहुंच रहा है। इसे उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताते हुए देश में सागरमाला की संकल्पना पूरी होने की एक बड़ी कड़ी बताया है। जिसके माध्यम से व्यावसायिक यातायात देश में काफी सरल हो जाएगा। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728