Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    ऑपरेशन आंधी: RPF ने पहली बार टिकट दलालों पर देशभर में एक साथ मारे छापे, 185 को दबोचा

    नईदिल्ली/समाचार 
    नईदिल्ली:रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पहली बार रेल टिकट दलालों पर नकेल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया है। आरपीएफ ने शुक्रवार को देशभर के 100 शहरों में एक साथ छोपमारी की। इस धरपकड़ में 185 दलालों को दबोचा गया। सबसे अधिक दलाल मुंबई व अहमदाबाद (डब्ल्यूआर रेल) और हावड़ा, सियालदह व कोलकाता (ईस्टर्न रेल) में पकड़े गए हैं।
    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने रेल टिकट दलालों की धरपकड़ के लिए देशभर में एक साथ छापेमारी की ‘ऑपरेशन आंधी’ योजना बनाई थी। इसमें रेलवे बोर्ड सुरक्षा निदेशालय से लेकर डिवीजन स्तर के आरपीएफ अधिकारी शामिल थे।

    इस अभियान के तहत एक ही दिन में 185 दलाल पकड़े गए। उनके पास से 1875 ई-टिकट बरामद की गईं, जिनकी कीमत 35.68 लाख रुपये है। आरपीएफ ने 1268 यूजर आईडी को ई-टिकट की खरीद फरोख्त में लिप्त पाया। सभी यूजर आईडी को रद्द करने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) के पास भेज दिया गया।
    अधिकारी ने बताया कि 1268 यूजर आईडी आईआरसीटीसी के सब एजेंट हैं। जबकि बड़ी संख्या में पसर्नल आईडी यूजर भी टिकट खरीद-ब्रिकी में लिप्त पाए गए हैं। मुंबई में ई-टिकट की तेजी से बुकिंग में लगे अवैध सॉफ्टवेयर का पता लगाया गया है। इसकी मदद से एक क्लिक पर दर्जनों ई-टिकट एक बार में बुक हो जाते हैं। आरपीएफ ने विभिन्न शहरों में टिकट दलाली के 166 मामले दर्ज किए हैं। 
    ऑपरेशन आंधी के तहत आरपीएफ ने पिछले महीने से टिकट दलाली में लिप्त व्यक्तिगत यूजर आईडी की इलेक्ट्रिानिक सर्विलांस शुरू कर दी थी। इसके अलावा आरपीएफ जवानों ने नकली ग्राहक बनकर व्यक्तिगत यूजर आईडी वालों से टिकट बुक कराई ताकि कोई निर्दोष व्यक्ति न फंसे।
    अक्तूबर से अभियान जारी
    विदित हो कि त्योहार के मौसम में आरपीएफ 7 अक्तूबर से दलालों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहा है। इस दौरान 2 नवंबर तक आरपीएफ ने 891 दलालों को पकड़ा और उनसे 1.5 करोड़ रुपये कीमत की रेल टिकट बरामद की। अभी तक आरपीएफ 5.75 करोड़ रुपये कीमत की रेल टिकट जब्त कर चुका है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728