Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी :इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सदस्यों ने अनाथ बच्चो को उपहार भेट किया

    बिहार/सीतामढ़ी /समाचार  

    कैमरामैनपवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता 

    सीतामढ़ी :इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सदस्यों ने अनाथालय संचालक सह केयर टेकर विजय कुमार को दीपावली के अवसर पर बच्चे बच्चियों के लिए मिट्टी के दीए, बत्ती व सरसों तेल के साथ ही मिठाई, कॉपी, कलम व एक जूट का थैला सौंपा। इस अवसर पर एसोसिएशन के सेंट्रल सदस्यों ने सभी बच्चे बच्चियों के मुंह और दांतों की जांच की  साथ ही बच्चे बच्चियों को जरुरी दावा और ब्रश व पेस्ट भी दिए गए। इंडियन डेंटल एसोसिएशन टीम का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आतिश कुमार ने अनाथालय के बच्चियों व कर्मियों के लिए आजीवन नि शुल्क सेवा देने की बात कही । 

    आतिश कुमार ने कहा कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन  के सभी सदस्य चिकित्सक अनाथालय से संबद्ध किसी भी सदस्य की दांत संबंधी समस्या के समाधान के लिए सभी नि शुल्क सेवा व यथा संभव दवा भी देंगे। अनाथालय के लोग जब चाहें इस संबंध में किसी भी सदस्य चिकित्सक के क्लीनिक से नि शुल्क जांच व दवा प्राप्त कर सकते है। सचिव डॉ. राकेश आनंद ने कहा कि सेवा ही उनका भाव है। दीया व तेल के माध्यम से वे प्राकृतिक व परंपरागत दीपावली का संदेश देना चाहते हैं। वहीं जूट का बैग देकर बच्चे बच्चियों के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त सीतामढ़ी का संदेश दे रहे हैं जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे । मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र, डॉ.सुनील कुमार, डॉ. हरि खन्ना, डॉ.मृत्युंजय कुमार झा, डॉ.तौहिद अनवर, डॉ.सौरभ आनंद, डॉ.अभिषेक कुमार, डॉ.अर्ससान खान, डॉ. संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728