दिल्ली आईटीओ के पास बड़ा हादसा, ऑटो पर गिरा कंटेनर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
We News 24» रिपोर्टिंग /विवेक श्रीवास्तव
नई दिल्ली: दिल्ली में आईटीओ के पास रिंगरोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो चालक और उसमें सवार तीन लोग है। बताया जा रहा है कि यहां ऑटो पर कंटेनर गिर गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला। वहीं मौके से कंटेनर ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े-पाकिस्तान के कराची में गैस विस्फोट 12 लोगों की मौत
कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े-एनडीआरएफ का इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
बताया जा रहा है कि कंटेनर रिंग रोड की तरफ से आ रहा था, जबकि ऑटो राजघाट की तरफ से। शुरुआती जांच में पता चला कि ऑटो करावल नगर के रहने वाले दिनेश गौड़ का है। पुलिस ने जब बात की तो उसने बताया कि ऑटो सुरेंद्र नाम के शख्स को किराए पर चलाने के लिए दिया हुआ था।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद