पाकिस्तान के कराची में गैस विस्फोट 12 लोगों की मौत
We News 24» रिपोर्टिंग /काजल कुमारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में शनिवार को हुए गैस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये विस्फोट शेर शाह इलाके में एक बैंक की इमारत में हुआ। हादसे की तस्वीरें तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें दो मंजिला इमारत की खिड़कियां और दरवाजे उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। धमाके के बाद इमारत का मलबा बड़े क्षेत्र में बिखर गया।
ये भी पढ़े-एनडीआरएफ का इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
इस धमाके से इमारत के पास खड़ी कारों और मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि एक बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा है, लेकिन "जाहिर तौर पर इसका कारण गैस का रिसाव था"। उन्होंने कहा कि 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 13 का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिले के पुपरी में पानी में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि पाकिस्तान में खाना पकाने के साथ-साथ कारों में इस्तेमाल होने वाले दोषपूर्ण गैस सिलेंडरों के कारण विस्फोट होना आम बात है। कराची, जो पाकिस्तान के 60 प्रतिशत आर्थिक उत्पादन के लिए जिम्मेदार है, ने लंबे समय से चरमराती बुनियादी ढांचा, अवैध निर्माण और असफल नगरपालिका सेवाओं को सहन किया है।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद