पंजाब में BJP और कैप्टन अमरिंदर सिंह का गठजोड़, एक साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
We News 24» रिपोर्टिंग / शिवानी कुमारी
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के साथ अगले साल पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने गठजोड़ बनाना शुरू कर दिया है। पंजाब की सियासत में एक बार सियासी समीकरण बदले नजर आ रहे हैं। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे, जिसका ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत और अमरिंदर सिंह ने आज मुलाकात की।
ये भी पढ़े-दिल्ली दंगा मामले में भाजपा के चार नेताओं के खिलाफ दर्ज होगी FIR
मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। फिलहाल सीटों को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान कहते हुए कहा कि बीजपी के साथ हम पंजाब चुनाव जीतने जा रहे हैं। 101 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी। बता दें कि भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से उन्होंने अपने सिसवां फार्म हाउस में मुलाकात की।
दोनों के बीच पंजाब चुनाव की जीत के फार्मूले पर चर्चा की गई। कैप्टन ने इस अहम बैठक में भाजपा को अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले से अवगत कराया था। भाजपा सूत्रों के अनुसार कैप्टन का सीट शेयरिंग का फार्मूला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को पसंद आया है, जिसके बाद गुरुवार को उन्हें भाजपा की ओर से दिल्ली आने का न्योता दिया गया।
ये भी देखे - Video:दुल्हन-दूल्हे के सामने अर्धनंगी होकर की अश्लील डांस ,देखने वाले की उड़े होश
कांग्रेस से अलग होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में कैप्टन अमरिंद्र सिंह और बीजेपी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन वापस लेकर ही यह संकेत दिया था कि वह अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब में चुनाव लड़ सकते हैं। कैप्टन खुले मंच पर भी यह बात कह चुके चुके थे कि किसान आंदोलन वापस लिया तो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। पंजाब चुनाव इस बार काफी अहम होने जा रहा है।
इस आर्टिकल को शेयर करे
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद