फंदे से लटका विवाहिता का शव
We News 24» रिपोर्टिंग / असफाक खान
सीतामढ़ी : घर में फंदे से लटके नव विवाहित की लाश को देख मुहल्ले वाले दहशत में आ गए।तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बाजपट्टी थाने की पुलिस को दिया।जानकारी मिलते ही बाजपट्टी पुलिस घटना स्थल पहुँच गयी।लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।घर वाले घर छोड़ कर फरार हो गए।जबकि बबिता के पति ने बताया कि हम अपनी पत्नी को घर मे छोड़ कर बाहर शौच के लिये गए थे।लौट कर आए तो उसको फंदे में लटका देखे हैं।
ये भी पढ़े-पंजाब में BJP और कैप्टन अमरिंदर सिंह का गठजोड़, एक साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
ग्रामीणों ने बताया कि सोनबरसा थाना के कचहरी पुर गाँव निवासी राम पीड़ित मुखिया की पुत्री बबिता की शादी दो साल क़बल बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिंया गाँव निवासी राजेन्द्र मुखिया के पुत्र विनोद मुखिया से हुई थी।परिवार में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।बोते दो तीन दिनों से भी झगड़ा हो रहा था।इस बीच आज घर में बबिता की लाश फंदे में झूलता दिखाई पड़ा।इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।अब तफ़्तीश के बाद ही पता चलेगा कि यह आत्म हत्या है या हत्या।पुलिस बबिता के पति से पूछताछ कर रही है। इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद