कब तक इस जहरीली हवा से मरते रहेंगे दिल्ली एनसीआर के लोग, टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, हर साल 15 लाख लोगों की मौत
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रहने वाले लोग वायु प्रदूषण के कारण अपने जीवन के 9.5 साल खो देते हैं.लंग केयर फाउंडेशन का कहना है कि वायु प्रदूषण के कारण हर तीसरे बच्चे को अस्थमा है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दीवाली के मौके पर खूब आतिशबाजी हुई, जिसके बाद वायु गुणवक्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
ये भी देखे -बगैर जाने किया योग तो फायदे कम नुकसान ज्यादा होगा तो आइये जानते है योगटीचर से कैसे कर योग
आपको बताते चले की हर साल दिवाली के आसपास राजधानी की हवा खतरनाक स्तर पर पहुँच जाती है. यही वजह है कि वर्ष 2016 में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल 431 तक चला गया था.इसके एक साल के बाद इसमें कमी आई और 2017 में यह 319 रहा, हवा की गुणवत्ता तब भी हानिकारक श्रेणी में ही बनी रही. साल 2018 में 7 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 रहा, वहीं वर्ष 2019 में 27 अक्टूबर को यह 337 दर्ज किया गया. इसके एक साल बाद 2020 में 14 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 था, जो नया रिकॉर्ड बना. लेकिन इस बार दिवाली के दूसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह 531 पर पहुंच गया. वहीं, कुछ घंटों के अंतराल के बाद इसने एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है और यह 533 के लेवल पर पहुंच गया है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था और इस रिकॉर्ड को भी पार करते हुए 538 पहुच गया .
ये भी पढ़े-बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक 18 घंटे से बिजली के टावर पर चढ़कर कर रहा है मिठाई और मोबाइल की मांग .
और आज की ताजा स्तिथि अच्छा नहीं है दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है .इसके सब के बिच कमीशन ऑफ एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और ट्रकों की एंट्री पर से तुरंत प्रभाव से रोक हटा दी गई है.इसके आलावा कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गयी है . साथ ही दिल्ली NCR में निर्माण-डेमोलिशन की गतिविधियों पर लगा बैन भी हटा दिया गया . आप ही सोचे की दिल्ली जैसे जगहों पर रहने के लिए आपको क्या कीमत अदा करनी पर रही है . दिल्ली सरकार और के लाख कोशिश के वावजूद भी दिल्ली की Air Quality में कुछ भी सुधार नहीं हो पाया नही
ये भी देखे-क्या आपने देखा है दिल्ली के मेहरौली में स्थित ये 15वी शत्ताब्दी का बेशकीमती पत्थरोंसे बना माधी मस्जिद
अगर हम आज की बात कर ले तो स्तिथि बद से बद्दतर रहा हवा पूरा जहरीला हो चूका है ये हवा में आपका दम घुटने लगेगा एक नजर दिल्ली की वायु गुणवता पर डालते है तो स्तिथि इस प्रकार है आज सुबह दिल्ली में Air Quality 425 रहा और PM 2.5 जो बेहद ही खराब स्तर माना जाता है। अगर दिल्ली के और इलाके की बात करे तो स्तिथि इस प्रकार है दिल्ली के पूसा में Air Quality 421 रहा लोधी रोड में Air Quality 399 और दिल्ली विश्वविधालय में Air Quality 529 में इंद्रा गांधी एयरपोर्ट Air Quality 385 मथुरा रोड में Air Quality 538 और PM 10 आया नगर Air Quality 371 दिल्ली आई आई टी में Air Quality 375 दिल्ली के एनसीआर गुरुग्राम में Air Quality 319 और सबसे खतरनाक स्तिथि तो नोयडा में रहा यंहा Air Quality 570 और यंहा PM 10 रहा .
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद