एनडीआरएफ का इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
We News 24» रिपोर्टिंग / वशिष्ठ कुमार
पटना : आज दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को बिहटा स्थित 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ, कैंपस में 16 दिसंबर से चल रहे इंटर जोनल बॉलीबॉल प्रतियोगता का समापन उत्तरी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र के बीच फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। यह रोमांचक मैच पाँच सेटो तक चला जिसे अंततः उत्तरी क्षेत्र ने 21/25, 25/21, 17/25, 25/21, 15/13 के अंतर से दो के मुकाबले तीन सेटों से जीता ।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिले के पुपरी में पानी में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
श्री हरविंदर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी साथ ही इन टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही अपने संबोधन में बताया कि खिलाड़ियों की खेल भावना और उनके अनुशासन ने इस पूरे प्रतियोगिता को नई ऊंचाई दी है।
ये भी पढ़े-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रघुनाथपुर मधुबन पंचायत में लगा ग्राम विकास शिविर
पूरे प्रतियोगिता के दौरान एनडीआरएफ के बचावकर्मियों और अधिकारियों ने मिलकर बहुत ही उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। वॉली वॉल के इस प्रतियोगिता के लिए रेफरी के रूप में बिहार वॉली बॉल एसोसिएशन के अनुभावी रेफरी श्री राजीव रंजन और श्री नमन कुमार को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
ये भी पढ़े-Haunted places:दिल्ली की जमाली-कमाली में क़ैद है रहस्मयी कहानियाँ,जन्हा रात ढलते सजती है जिन्नों की महफिल
9 वीं वाहिनी को कमांड कर रहे द्वितीय कमान अधिकारी श्री हरविंदर सिंह ने बताया कि सालों भर विभिन्न आपदाओं से जूझते रहने वाले राहत कर्मियों ने समय मिलते ही खेलों के जरिए अपने आपको तरो ताजा किया ताकि आने वाली नई चुनौतियों का नई ऊर्जा के साथ सामना कर सके और समाज की सुरक्षा और सहायता में अपना योगदान कर सकें।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद