ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ,सोमवार केजरीवाल सरकार बड़ी बैठक बुलाई
We News 24» रिपोर्टिंग / आरती गुप्ता
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में पांव पसार रहा है, जिसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें चेतावनी दे रही हैं।
ये भी पढ़े-89 देशों में फैला ओमिक्रॉन ,ब्रिटेन की हालत बिगड़ी एक दिन आये 10 हजार मामले
ओमिक्रॉन को लेकर कल यानि सोमवार 11.30 बजे दिल्ली सरकार ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। दूसरी ओर ओमिक्रॉन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इसका वायरस अब तक 89 देशों में फेल चुका है। बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर काफी सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7081 नए मामले सामने आए। जबकि 264 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 40 हजार 275 हो गई है। इनमें से 4 लाख 77 हजार 422 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 83 हजार 913 रह गई है। यह पिछले 570 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम रह गए हैं। फिलहाल यह कुल मामलों का 0.24 फीसद हैं. वहीं मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं।
ये भी पढ़े-ओमीइक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच, कोरोना संक्रमण गिरावट जारी , बीते 24 घंटे में 7081 नए मामले
वैक्सीनेशन की अगर बात करें तो अब तक कुल 1,37,46,13,252 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। जिसमें से 76 लाख 54 हजार 466 खुराक शनिवार को दी गई। वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 66 करोड़ 41 लाख 9 हजार 365 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें से 12 लाख 11 हजार 977 सैंपल्स की जांच शनिवार को हुई। वहीं भारत में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 143 हो गई है।
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद