गोविंद ड्रोलिया की निर्मम हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रतिनिधिमंडल
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
मुजफ्फरपुर : के एक होनहार युवा व्यवसाई गोविंद ड्रोलिया की निर्मम हत्या घर के दरवाजे पर ही कर दी गई आज के जमाने में राम और लक्ष्मण के नाम से मशहूर राम के रूप में गणेश ड्रोलिया और लक्ष्मण के रूप में गोविंद ड्रोलिया यह जोड़ी टूट गई लक्ष्मण कहीं खो गया क्यों इस प्रकार व्यवसाई वर्ग को अपराधियों का निशाना बनना पड़ता है .
ये भी पढ़े-महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्तिकरण की दिशा में दीदीजी फाउंडेशन प्रतिबद्ध
यह समझ से परे है इस दुख की घड़ी में आज प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर गए अपने आदरणीय नेता का संदेश दिया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ है आपके हर उस आंदोलन में जो न्याय दिलाने में सक्षम होगा उसमें राजद परिवार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को धार देने का काम करेगा .
ये भी पढ़े-हिमाचल के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 साल की बच्ची समेत 6 की मौत
इस शिष्टमंडल में मेरे साथ रमेश गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव संजय केजरीवाल प्रदेश सचिव रतन चौधरी महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता लखींद्र चौधरी खुर्शीद आलम कैश आलम बबलू गुप्ता सहित कई राजद के कार्यकर्ता शामिल रहे अंत में व्यवसायियों के दर्द को अपने इन चंद शब्दों में हूँ, बयान कर रहा हूं आज के समय हर एक व्यवसायियों का दर्द कुछ इस प्रकार है राजद परिवार हमेशा व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ता रहा है आगे भी बढ़ता रहेगा।
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद