क्या बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ रहे हैं नीतीश कुमार ,बनगे अगले राष्ट्रपति ?
We News 24» रिपोर्टिंग / अमिताभ मिश्रा
पटना: क्या नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री की गद्दी छोडेंगे? क्या नीतीश कुमार देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे? ये सवाल आज बिहार की सियासत का सबसे बड़ा सवाल बन गया है और इन सवालों का जवाब हर कोई अपने नजरिये से तलाशने मे लगे है लेकिन इन सबके बीच नीतीश कुमार जरूर इन अटकलो को ख़ारिज कर रहे है। हालांकि ये सवाल भी सुर्खियों मे तब आया है जब नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात हुई है।
ये भी पढ़े-गोविंद ड्रोलिया की निर्मम हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि देश के 16वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा। ऐसे में देश के सर्वोच्च पद की कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिलाने के लिए अभी से रणनीति बननी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की योजना चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ़ पीके की है। पीके ने इसके लिए न सिर्फ नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्ताव रखा है बल्कि देश के कई नेताओं से उन्होंने नीतीश को राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन भी मांगना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े-महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्तिकरण की दिशा में दीदीजी फाउंडेशन प्रतिबद्ध
बता दें कि पिछले सप्ताह ही नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर ने दिल्ली में मुलाकात की थी। बाद में नीतीश ने कहा था कि उनके पीके से पुराने संबंध रहे हैं। हालांकि अब दोनों की हुई मुलाकात को राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा है। वहीं पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा का परिणाम भी राष्ट्रपति पद में विपक्ष की रणनीति बनाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।
ये भी पढ़े-हिमाचल के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 साल की बच्ची समेत 6 की मौत
इस समय यूपी को छोड़कर शेष चारों राज्यों में भाजपा की सरकार है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम के बाद अगर भाजपा पंजाब सहित पांचों राज्यों में वापसी करने में सफल रही तब तो विपक्ष को राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा झटका लगेगा। वहीं अगर भाजपा को सफलता नहीं मिली तो विपक्ष खासकर गैर कांग्रेसी दल नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने को लेकर बड़ी पहल कऱ सकते है।
ये भी पढ़े-गोविंद ड्रोलिया की निर्मम हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रतिनिधिमंडल
हालांकि बिहार मे नीतीश कुमार को लेकर शुरू हुए इस सियासी अटकालो का जवाब भी हर कोई अपने स्तर से तलाश रहा है। आर जे डी नेता तेजप्रताप यादव जहां चुटकी ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार इसके पीछे नीतीश कुमार की खूबियां गिनाते है। बिहार सरकार मे मंत्री श्रवण कुमार भी इन सवालों के जवाब देने के पीछे नीतीश कुमार का प्रखर व्यक्तित्व बताते है। हालांकि बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह भी मानते है की भले ही फैसला केंद्रीय नेतृत्व का रहेगा लेकिन एक बिहारी होने के नाते उन्हें जरूर गर्व होगा. लेकिन इस मामले मे एन डी ए के घटक दल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़े-NH 28 काजी इंडा चौक पर अतिक्रमण से कभी भी हो सकता है बड़ी घटना दुर्घटना।
हालांकि जिस सवाल से बिहार ही नहीं पुरे देश की सियासत गर्म हो गई है उस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहकर टाल गए की उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है. वो रेस मे नहीं है। उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिल रही है। नीतीश कुमार आज भागलपुर मे थे।
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद