सांसद रमेश बिधूड़ी का केजरीवाल पर हमला ,कहा केजरीवाल की भेदभाव कार्यप्रणाली ,मौलवियों को तनख्वाह तो पुजारी को क्यू नहीं
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार
नई दिल्ली : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने किशनगढ़ लटुरिया बाबा मंदिर के प्रागण में कहा कि अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल माइनोरिटी की बात करते हैं तो बौद्ध, सिख और पादरी भी माइनोरिटी में हैं और बहुसंख्यक समाज देश में रहता है तो उसको तनख्वाह क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि एक प्रकार से यह संविधान में अनु'छेद 14 का और संविधान की मूल भाषा का सीधा-सीधा उल्लंघन है।
वेतन की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के साथ पुजारियों ने मंदिर में हवन पूजा की और PM मधि की मन की बात भी सुने बिधूड़ी ने कहा कि सीएम केजरीवाल पिछले 7 सालों से दिल्ली की जनता को ठगते आए हैं और अब उत्तर प्रदेश, पंजाब व उत्तराखण्ड के निवासियों को भी इसी प्रकार की लुभावनी घोषणाएं कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दिल्ली के किशनगढ़ में 100 लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल दिए गए।
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल की भेदभाव की कार्यप्रणाली से राजनैतिक स्वार्थ साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति से कब बाहर आएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखते हैं कि 'सब इंसान बराबर हैं चाहें वो किसी भी धर्म या जाति के हों,और दूसरी तरफ मौलवियों को अगर तनख्वाह दी जाती है तो मंदिरों में पुजारियों को, गुरूद्वारों में ग्रन्थियों को और चर्च के पादरियों को तनख्वाह क्यों नहीं दे रहे?
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद