बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पब्लिक में भिड़ंत,छह जवान घायल
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
बिहार: के मुजफ्फरपुर में पुलिस पब्लिक में भिड़ंत,छह जवान घायल, शराब मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे पुलिस। ग्रामीणों ने जमकर किया पथराव।पुलिस ने ग्रामीणों को दौरा दौरा कर पीटा। सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक पर पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
ये भी पढ़े-बिहार के मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध-निर्मित हथियार और भारी मात्रा में मशीनें जब्त
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 3 राउंड हवाई फायरिंग की ।हालांकि पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है ।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। भिड़ंत के बाद 7 थानों के पुलिस मौके पर पहुंची ।करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों से छत से और छिप छिप कर पथराव करते रहे।
ये भी पढ़े-शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दिल्ली के किशनगढ़ में 100 लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल दिए गए।
इसमें सकरा थानाध्यक्ष समेतआधा दर्जन पुलिस चोटिल हो गए।अचानक हुए हमले से पुलिस को पीछे हटना पड़ा। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगो पर लाठी चार्ज कर दिया।पुलिस फोर्स घर मे घुसकर उपद्रव मचाने वाले को खोजने लगी।छह उपद्रवियों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। डीएसपी मनोज पांडे मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रहे हैं।
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद