जनता के सवाल और जनप्रतिनिधि के जवाब कार्यक्रम में , महरौली की समस्या पर कांग्रेस महरौली जिला अध्यक्ष, रमेश कुमार उर्फ कल्लू से खास बात चित
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार
नई दिल्ली : जैस की आप सभी लोग जानते है दिल्ली में एमसीडी चुनाव अप्रेल महीने में होना है सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव-प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों ने नारे भी तैयार कर लिए हैं. इससे साफ पता चलता है कि पार्टियां चुनाव-प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का नारा है ‘MCD में केजरीवाल’ है…के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तयारी हैं.
ये भी पढ़े-मृतक के परिजन से मिलने पहुचे पूर्व सांसद ,जाप अध्यक्ष पप्पु यादव, कहा बिहटा बना अपराध का जोन।
तो वहीं बीजेपी ने ‘दिल्ली बोले फिर एक बार एमसीडी में बीजेपी की सरकार’ का नारा दिया है. देश सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का चुनावी नारा है..’निगम उपचुनाव में दिल जीता, एमसीडी में दिल्ली जीतेंगे दखते है की इन् नारों का कितना असर होता है .और इन नारों के रथ पर सवार हो कर कौन पार्टी MCD के सत्ता तक पहुंचती है .आज हम इन्ही सब सवालों के साथ अपने कार्यक्रम जनता के सवाल और जनप्रतिनिधि के जवाब में
ये भी पढ़े-रहस्य :इस गाँव में नहीं है कोई मर्द फिर भी महिला हो रह है गर्भवती ?
कांग्रेस महरौली जिला अध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ कल्लू से रूबरू होने वाले है उनसे जानगे की उन्ही ही पार्टी से दिल्ली के मेयर रहे सतबीर सिंह और पार्षद रही पुष्पा सिंह के द्वारा महरौली के विकास के लिए क्या काम किया आपको बता दे की मेश कुमार उर्फ कल्लू की छवि एक समाज सेवी का है वो हर तरह के सामजिक कार्य छे वो हिन्दू कहो या मुस्लिम का हो या सिख का हो सभी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है .
ये भी पढ़े-दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ पड़े ओले,जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इन्होने लाॅकडाउन में 17 दिन तक गरीब मजदूर लोगों को कच्चा राशन वितरण किया पका हुआ खाना भी लोगो में बांटे और ना जाने कितने अनिगिनत काम किये तो आइये बात करते है कांग्रेस महरौली जिला अध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ कल्लू से .
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद