शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दिल्ली के किशनगढ़ में 100 लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल दिए गए।
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार
नई दिल्ली : शहीद चंद्र शेखर आजाद के शहीदी दिवस पर रविवार को दिल्ली के किशनगढ़ में एक कार्यकर्म सामजिक और संस्क्रती कार्यक्रम का आयोजन मनोज मेहलावत के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .
ये भी देखे -जनता के सवाल और जनप्रतिनिधि के जवाब कार्यक्रम में , महरौली की समस्या पर कांग्रेस महरौली जिला अध्यक्ष, रमेश कुमार उर्फ कल्लू से खास बात चित
जिसमे कोंग्रेस के पूर्व नेता और विधायक योगंनद शास्त्री आप विधायक नरेश यादव आर डब्लू ए मेहरौली के अध्यक्ष संदीप बाली महरौली ब्लोक अध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ़ कल्लू इनके साथ -साथ बहुत से गण्यमान व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े-मृतक के परिजन से मिलने पहुचे पूर्व सांसद ,जाप अध्यक्ष पप्पु यादव, कहा बिहटा बना अपराध का जोन।
कार्यकर्म का मुख्य उदेश्य था समाज के पिछड़े तपके के लोग जो कोरोना की वजह से स्कुलो में पढाई बंद हो गयी और वो अपने बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट मोबाईल नहीं दिला सकते थे वैसे 100 लोगो को मुफ्त स्मार्ट मोबाईल दिया गया साथी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारो लोगो के लिए खाना की व्यवस्था किया गया मनोरंजन के किये रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया इस मौके पर हमने मनोज मेहलावत से भी बात की निचे देखे वीडियो में .
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद