छात्रा से यौन शोषण करने वाले ट्यूशन टीचर को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली यौन शोषण की शिकार पीड़ित युवती 6 महीने की प्रेग्नेंट है। उसकी शादी पिछले वर्ष हुई थी। शादी को 11 महीने हुए हैं। इसकी जानकारी उसके पिता ने दी। पुलिस कल उसका कोर्ट में बयान और मेडिकल जांच करवाएगी। इधर, FIR दर्ज होने के बाद महिला थाना की सब इंस्पेक्टर सह केस की IO संवेदना स्नेही ने आरोपी ट्यूशन टीचर सुजीत कुमार के घर पर छापेमारी की। उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से उसका मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि वो सभी अश्लील वीडियो और तस्वीर आरोपी के मोबाइल में है। जिसे उसने युवती के पति को भेज दिया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था कि उसके साथ फिर शारीरिक सम्बंध बनाये। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इसे साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़े-मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 सीजन 3 की विजेता बनीं अलिशा प्रकाश
पूर्व प्रमुख पर दवाब बनाने का भी आरोप
पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत में एक पूर्व प्रमुख अनिल राम के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि उसने 50 हजार रुपए में केस मैनेज करने का दवाब बनाया था। इतना ही नहीं उसे उठवा लेने की धमकी भी दी थी। पीड़िता ने कहा कि आरोपी 2015 से ही उसके साथ गलत कर रहा था। कहता था कि मना करोगी तो पिता की हत्या कर देंगे। तुम्हे समाज मे बदनाम कर देंगे। इसी डर से वह कुछ नहीं बोलती थी। लेकिन, अब उसका रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया। परिजन ने सलाह दी कि अब कानून का सहारा ही एकमात्र रास्ता है। तब पुलिस के पास पहुंची।
ये भी पढ़े-अब दिल्ली में भी चलेगा योगी मॉडल वाला बुलडोजर ,जहांगीर पूरी आज टूटेगा अवैध निर्माण
साजिश के तहत बदनाम करने की बात
पूर्व प्रमुखअनिल राम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला है। जिसे दूसरा रूप दिया जा रहा है। 2015 से पहले से दोनों के रिश्ते थे। इसे लेकर पंचायत भी हुई थी। जिसमे जनप्रतिनिधि होने के नाते वे शामिल भी हुए थे। अभी भी क्षेत्र से जुड़ा कोई मामला मेरे पास आता है तो जनप्रतिनिधि के नाते हम वहां जाते हैं। समस्या सुलझाने की कोशिश करते हैं। हमको बेवजह इसमे घसीटा जा रहा है।
ये भी देखे -ये हैं योग का ताड़ासन ,कभी भी करें ताड़ासन, होंगे कई फायदे
पति ने कहा-मरते दम तक रहेगा साथ
पीड़ित युवती के पति ने बातचीत में बताया कि जब मैंने शादी की थी। तब ये सब बातें नहीं जानता था। उसकी मांग में सिंदूर भरकर अग्नि को साक्षी मानकर शादी की थी। जन्म-जन्म तक साथ निभाने का वादा किया था। अब इस तरह की घटना सामने आई है। इसका निदान करेंगे। आरोपी को सजा दिलवाएंगे। हर कदम पर अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं। मरते दम तक सुख दुख में उसका साथ देंगे।
इस आर्टिकल को शेयर करे .
 


 
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद