Kurhani Bihar By Election 2022:तेजस्वी नितीश का नहीं चला जादू , कुढनी उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी
We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र / मुजफ्फरपुर संवाददाता
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। पार्टी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार को 3632 मतों से पराजित किया। भाजपा उम्मीदवार को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले। कांटे के संघर्ष में लगातर उतार-चढ़ाव रहा। पहले चार चक्र में भाजपा आगे रही तो इसके अगले दो चक्र में जदयू को बढ़त मिली। यह बढ़त दो चक्र तक कायम रही। भाजपा ने सातवें और आठवें चक्र में बढ़त बनाई, मगर फिर पिछड़ गई।
Kurhani Bihar By Election Live 2022: कुढ़नी उपचुनाव भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
नौवें से लेकर 18वें चक्र की मतगणना में जदयू उम्मीदवार ने बढ़त कायम रखी। अंतिम समय में भाजपा ने बढ़त बनाई फिर शुरू की। यह अंतिम चक्र तक कायम रखी। तीसरे स्थान पर वीआइपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार रहे। उन्हें 9988 वोट मिले। वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3202 वोट मिले। इस हार से भाजपा समर्थकों में उत्साह है। वहीं महागठबंधन के नेताओं में मायूसी है। जदयू उम्मीदवार मतदान केंद्र से बाहर निकल गए। उन्होंने अभी कोई बयान नहीं दिया है।
आप हमें से इस माध्यम से भी जुड़ सकते है
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद