Simdega News :सिमडेगा पुलिस लाइन के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से राजू साहू की मौत
सिमडेगा : जिला समाहरणालय के समीप पुलिस लाइन के सामने एनएच 143 में गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरू तेली टोली निवासी राजू साहू के रूप में की गई है। दुर्घटना में मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू साहू अपनी टीवीएस में सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़े-
इसी क्रम में राउरकेला की ओर से आ रहे मालवाहक ट्रेलर ने टीवीएस को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद राजू ट्रेलर के नीचे आ गया । घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि प्रकाश, एसडीपीओ डेविड ए डोढराय, सीओ प्रताप मिंज घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सिमडेगा सदर अस्पताल में भेज दिया ।
सिमडेगा शहर में एक बायपास रोड की जरुरत
आपको बताते चले की इस तरह की दुर्घटना सिमडेगा में आये दिन देखने को मिलता है . जिसका मुख्य कारण है की शहर के बीचो बिच से हाइवे गुजरता है . .सिमडेगा में एक बायपास रोड का होना अति आवश्यक है .जिसेसे इस तरह की घटना में कमी आ सके .इस और सिमडेगा प्रशासन अपनी ध्यान केन्द्रित करे .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद