Simdega News :सिमडेगा डीसी ने जिला अनुकंपा स्थापना समिति की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की
सिमडेगा : जिला केडीसी आर रॉनीटा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा स्थापना समिति की बैठक की गई बैठक में अनुकंपा एवं एसीपी, एमएसपी का लाभ प्रदान करने से संबंधित मामलों की समीक्षा की । उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नियुक्त से संबंधित कुल 6 मामलों एवं एमएसपी से संबंधित कुल 1 मामले की समीक्षा की। अनुकंपा से संबंधित छह मामलों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक दस्तावेज की कमियां पाई गई ।
यह भी पढ़े-
डीसी ने अगली बैठक में कागजात की उपलब्धता कराते हुए आवश्यक निर्णय लेने की बात कही साथ ही एमएसपी से संबंधित प्राप्त एक मामले पर आवश्यक निर्णय लिया गया ।साथ ही अन्य लंबित मामलों पर जांच कर ससमय कार्यवाही किए जाने हेतु समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गया बैठक में डीडीसी अरुणा वाल्टर सांगा, ऐसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ,एसडीओ महेंद्र कुमार ,स्थापना उप समाहर्ता प्रिंस गोडविन कुजूर सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद