Simdega News:सिमडेगा जिले में अवैध बालू से लदा ट्रेक्टर जब्त ,बालू माफिया में मचा हडकम्प
सिमडेगा : जिले के ठेठईटांगर सीओ समीर कच्छ्यप एक बालू से लदा ट्रेक्टर को जब्त किया उन्होने अवैध बालू खनन को रोकने के आभियान क्रम में छिन्दा नदी से लाया जा रहा बालू से लदा ट्रेक्टर जा रहा था।
यह भी पढ़े-
इसी दौरान वन्हा सीओ पहुंचे और ट्रेक्टर को जब्त कर स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया । सीओ ने बालू माफिया को अवैध खनन नहीं करने का सख्त हिदायत दी। इधर सिमडेगा जिले में लगातार प्रशासन की करवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद