Sitamarhi News :बड़े ही धूमधाम के साथ मनेगा सीतामढ़ी महोत्सव -2023
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी: बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सीतामढ़ी महोत्सव -2023 का होगा आयोजन।29एवं 30अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा।* 29 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले सीतामढ़ी महोत्सव कार्यक्रम में हिंदुस्तान के जाने-माने सूफी गायक कैलाश खेर अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे।
यह भी पढ़े-
इसके अलावा नृत्य नाटिका (जनक दुलारी) ध्रुपद गायन ,कत्थक एवं क्लासिकल नृत्य का होगा प्रभावशाली प्रदर्शनसफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं विभिन्न कार्यों का मोनेटरिंग कर रहे हैं। जाने-माने नामचीन कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़े-
सीतामढ़ी महोत्सव- 2023 के सफल आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में गठित विभिन्न समितियों के द्वारा अपने अपने कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा लगातार सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम स्थलों का विजिट किया गया एवं चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े-
अभी तक तय किये गए रूपरेखा के अनुसार हिंदुस्तान के जाने-माने सूफी गायक कैलाश खेर की उपस्थिति से इस कार्यक्रम में सूफी संगीत का हर रंग देखने को मिलेगा। इसके अलावा नृत्य नाटिका जनक दुलारी, प्रख्यात कलाकार लालजी मिश्र, रत्ना प्रिया, पंडित इंद्र किशोर मिश्र ,ध्रुपद गायन, प्राची पल्लवी साहू( कत्थक नृत्य) , प्रख्यात कलाकार उदय नारायण मल्लिक के द्वारा गाउन एवं वादन एवं नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल के पास सरकार के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से संबंधित विकासात्मक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा ।मां तारा संगीत कला केंद्र पटना के साथ स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता होगी।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद