Sitamarhi News : ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित परिचर्चा सभागार में ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के द्वारा माननीय मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री प्रीति के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माननीय मंत्री को विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े-
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में ग्रामीण विकास विभाग के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा:-प्रधानमंत्री आवास योजना , मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना,मनरेगा,जीविका,लोहिया स्वछ बिहार योजना,मनरेगा भवन निर्माण,पौधा रोपण, जल-जीवन-हरियाली इत्यादि योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवं विहित गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े-
मनरेगा की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करें। मनरेगा मद में लेबर पेमेंट का भुगतान ससमय करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवं विशिष्ट गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी जॉब कार्ड धारियों का आधार बेस भुगतान करना हर हाल में सुनिश्चित करें।इसमें शिथिलता पर कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्देश दिया गया कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके।। निर्देश दिया गया कि जहां जमीन मिल जाता है वहां आवास के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं जहां जमीन उपलब्ध नहीं हो वहां लाभुकों को निर्धारित राशि उपलब्ध करवाया जाए।
यह भी पढ़े-
जीविका के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के लिए परंपरागत कार्यों के अतिरिक्त नए नवाचारी कदम उठाएं। जल जीवन हरियाली के समीक्षा के क्रम में अतिक्रमित जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करावें। छतों पर वर्षा जल संचयन, पौधशाला सृजन एवं पौध रोपण ,सोख्ता का निर्माण, जैविक खेती सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े एवं उसके जीवन में सुधार हो इसे लेकर सुदृढ़ रणनीति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। कहा कि जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े, उनके जीवन में अधिक से अधिक सुधार हो इसके लिए परंपरागत कार्यों के अतिरिक्त नए नवाचारी कदम उठाना होगा।
यह भी पढ़े-
वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में निर्देश दिया गया कि शौचालय विहीन लैंडलेस परिवारों का सर्वे करें। डब्लूपीयू के कार्यों में तेजी लाएं एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों में अपेक्षित तेजी लाया जाय। बैठक में डीडीसी सुश्री डॉक्टर प्रीति , डायरेक्टर डीआरडीए अजय कुमार ,डीपीआरओ कमल सिंह सहित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक इत्यादि उपस्थित थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद