Simdega News : मजदूर दिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अपने घर के आंगन में मजदूरों के पैर धोएं
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / सिमडेगा संवादाता नितीन कुमार
सिमडेगा : मजदूर दिवस 1 मई देश की समृध्दि एवं प्रगत्ति में महत्ती भूमिका निभाने वाले गांव,सामाज और देश के विकास की रीढ कहलाने वाले मजदूर को कोटि कोटि नमन।मजदूर दिवस के अवसर पर मंडल बोलबा भाजपा अध्यक्ष सह समसेरा मुखिया श्री सुरजन बडाईक अपने घर प्रांगन में मजदूर के पैर धोंएं,अपने गमच्छा से उनके पैर पोंछे साथ ही अंग वस्त्र गमछा देकर सम्मानित भी किये।
यह भी पढ़े-
इस मौके पर मुखिया द्वारा सम्बोधन कर मजदूरों को एकता में रहकर अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा सचेत रहने की बात कहे।जिस प्रकार भारतीय अर्थव्यस्था में कृषि रीढ है,उसी प्रकार मजदूर गांव,सामाज और देश की समृध्दि व प्रगत्ति की रीढ है।मजदूर भगवान के सामान पूज्यनीय हैं।इनके विना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।हमें हमेशा इनकी साम्मान करनी चाहिए।
यह भी पढ़े-
इस अवसर पर मुखिया द्वारा मनरेगा में अच्छे काम करने वाले श्रमिकों को गमच्छा,कुदाल,मिठाई और पैर धोकर सम्मानित किये।वहीं मालसाडा मुखिया श्री विनोद बडाईक ने भी पंचायत भवन के प्रांगण में मजदूरों को पैर धोकर,माथे पे तिलक लगाकर,अंग वस्त्र गमच्छी देकर सम्मानित किये।पहले ऐसी व्यवस्था,व साम्मान नहीं होने की बात मजदूरों के द्वारा कहा गया।सुखदेव सिंह,शिवनारायण दास,लोरेंगतुस टेटे,अर्जुन दास,जुगूल प्रधान,लगनी देवी,वीणा देवी के अलावे मालसाडा के श्रमिक मौजुद थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद